किच्छा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोतस्कर के पांव में गोली लगी, गिरफ्तार |

किच्छा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोतस्कर के पांव में गोली लगी, गिरफ्तार

किच्छा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोतस्कर के पांव में गोली लगी, गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2024 / 06:37 PM IST
,
Published Date: December 3, 2024 6:37 pm IST

रुद्रपुर, तीन दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में मंगलवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक संदिग्ध गोतस्कर घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि किच्छा के कुरैशी मोहल्ले में गौमांस के साथ एक संदिग्ध गोतस्कर के आने की मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने बिना नंबर की एक मोटरसाईकिल को चेकिंग के लिए रोका ।

उन्होंने बताया कि मोटरसाईकिल को रोकने की बजाय गोतस्कर तेजी से भागने लगा तथा पुलिस को पीछा करते देख उसने मोटरसाइकिल सड़क किनारे छोड़ दी एवं भागते हुए पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलायीं।

मिश्रा ने बताया कि जवाबी फायरिंग में गोतस्कर के पांव में गोली लग गयी जिसके बाद उसे पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया और उपचार के लिये अस्पताल ले गयी।

मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संदिग्ध गोतस्कर की पहचान कुरैशी मोहल्ले के रहने वाले तसलीम (48) के रूप में हुई तथा उसके पास से कारतूस समेत एक अवैध तमंचा बरामद हुआ ।

मिश्रा ने बताया कि मोटरसाईकिल पर रखे एक बैग से लगभग 20 किलो गौमांस बरामद हुआ है।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में घायल हो गये तसलीम को अस्पताल ले जाया गया है। उनके अनुसार तस्लीम के विरुद्ध पुलभट्टा, किच्छा और बहेड़ी थानाओं में हत्या, भैंस चोरी, गोकशी और चोरी के कई मामले दर्ज हैं ।

मिश्रा ने कहा कि तसलीम के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों से भी तसलीम के अपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है ।

भाषा सं दीप्ति राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers