Good news for pensioners, 5 percent increase.. Now every increase will be there.. Benefits will be available from November 1

पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, 5 फीसदी किया गया इजाफा.. अब हर साल होगी बढ़ोतरी.. 1 नवंबर से मिलने लगेगा लाभ..इस सरकार ने किया ऐलान

Good news for pensioners, 5 percent increase.. Now every increase will be there.. Benefits will be available from November 1

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: November 21, 2021 4:57 pm IST

Pension Latest News। हरियाणा सरकार ने राज्‍य के एडिड कॉलेजों के रिटायर्ड स्टाफ को तोहफा देते हुए पेंशन में वृद्धि की घोषणा की है।

पढ़ें- 7th Pay Commission,सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सैलरी में होगा 11,364 रुपये का इजाफा, DR के साथ एरियर भी मिलेगा 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के एडिड कॉलेजों में सेवानिवृत टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ की आनरेरी पेंशन में 5% की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी हर साल होगी और इसका लाभ 01 नवंबर 2021 से मिलेगा।

पढ़ें- कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूल 22 नवंबर से खुलेंगे, इस सरकार ने किया फैसला

वर्तमान में रिटायर्ड प्रिंसिपल को 30 हजार, रिटायर्ड लेक्चरर को 25 हजार, नॉन टीचिंग क्लास-3 को 11 हजार रुपये और नॉन टीचिंग क्लास-4 को 6 हजार रुपये मिल रहे हैं। इस पेंशन में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी बेसिक पेंशन पर प्रतिवर्ष होगी। इन्हें कोई भी एरियर नहीं दिया जाएगा।

पढ़ें- आंख-कान-नाक में डालती है अपना यूरिन, दिन में 5 बार सेवन भी करती है ये महिला.. कई फायदे गिनाए

बता दें कि पिछले कुछ समय से एडिड कालेजों से रिटायर्ड टीचर्स और कर्मचारी पेंशन बढ़ाने की मांग कर रहे थे। वर्तमान में रिटायर्ड प्रिंसिपल को 30 हजार रुपये, रिटायर्ड लेक्चरर को 25 हजार रुपये, नॉन टीचिंग क्लास-3 को 11 हजार रुपये और नॉन टीचिंग क्लास-4 को 6 हजार रुपये मासिक पेंशन मिल रही है. इन सभी की पेंशन में 5 प्रतिशत की प्रतिवर्ष की वृद्धि लागू होगी।

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers