New rule under 7th pay commission 2021 : गुड न्यूज, सरकारी कर्मचारी हैं माता-पिता, तो मौत पर बच्चे को मिलेगी 1.25/माह तक पेंशन | New rule under 7th pay commission 2021 : Good news, parents are government employees, so on death, the child will get pension up to 1.25/month

New rule under 7th pay commission 2021 : गुड न्यूज, सरकारी कर्मचारी हैं माता-पिता, तो मौत पर बच्चे को मिलेगी 1.25/माह तक पेंशन

New rule under 7th pay commission 2021 : गुड न्यूज, सरकारी कर्मचारी हैं माता-पिता, तो मौत पर बच्चे को मिलेगी 1.25/माह तक पेंशन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: June 25, 2021 4:18 am IST

New rule under 7th pay commission 2021 

दिल्ली। अगर पति और पत्नी दोनों केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं और CCS (पेंशन) नियमों के तहत कवर होते हैं, तो उनकी मौत पर उनके बच्चे या बच्चों को 1।25 लाख रुपये महीना तक की अधिकतम सीमा पर दो पेंशन मिल सकती है।

पढ़ें- 7th pay commission, सरकारी कर्मचारियों की डिमांड पूरी, प्रमोशन के साथ बढ़ेगी …

हालांकि, ऐसे कुछ नियम मौजूद हैं, जो उन शर्तों को परिभाषित करते हैं, जिनके तहत पेंशन दी जा सकती है। केंद्रीय सिविल सेवाएं (पेशन) नियम, 1972 के नियम 54 के सब रूल (11) के तहत, अगर पति और पत्नी दोनों सरकारी कर्मचारी हैं और उस नियम के तहत आते हैं, तो उनकी मौत पर बच्चा या बच्चे मृत माता-पिता दोनों की पेंशन के लिए योग्य होंगे।

पढ़ें- 7th pay commission, सरकारी पेंशनर्स को लेकर जरूरी खबर, आपके WhatsAp…

सातवें वेतन आयोग के तहत नया नियम

हालांकि, सरकारी सेवा में सबसे ज्यादा भुगतान, सातवें वेतन आयोग के बाद 2,50,000 रुपये प्रति महीना किया गया है। इसलिए, पेंशन और पेंशनर्स वेलफेयर डिपार्टमेंट द्वारा मृत केंद्रीय सरकारी कर्मचारी माता-पिता होने पर जीवित बच्चे या बच्चों के फायदे के लिए दो पेंशन सीमाओं में बदलाव का प्रस्ताव किया गया है।

पढ़ें- SBI के बैंक मैनेजर के खिलाफ CBI ने दर्ज किया मामला, तीन सालों में …

विभाग के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, दो सीमाओं में बदलाव कर इन्हें क्रमश: 1।25 लाख रुपये प्रति महीना और 75,000 रुपये प्रति महीना किया गया है।

पेंशन की पुरानी सीमा

इससे पहले पेंशन की सीमा 45,000 रुपये प्रति महीना था, अगर बच्चा या बच्चे नियम 54 के सब रूल (3) में दी गई दर पर दो पेंशन लेते थे। अगर नियम 54 के सब रूल (2) में बताई गई दर पर दोनों परिवार की पेंशन भुगतान होती है, तो 27,000 रुपये की प्रति महीना पेंशन लागू होती है।

पढ़ें- कर्मचारी ध्यान दें, पेंशन फंड निकालने के लिए जरुरी हैं ये शर्ते, दे…

45,000 रुपये और 27,000 रुपये प्रति महीने की ये सीमाएं CCS नियमों के रूल 54(11) के तहत सबसे ज्यादा भुगतान 90,000 रुपये प्रति महीना के 50 फीसदी और 30 फीसदी की दर पर हैं, जिसका छठें वेतन आयोग द्वारा सुझाव दिया गया था।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 
7th pay commission update 7th pay commission update news 7th pay commission update pansion 7th pay commission update salary  7th pay commission update increement 7th pay commission viral news 7th pay commission hindi news 7th pay commission update latest 7th pay commission employee salary 7th pay commission update hindi 7th pay commission update

 
Flowers