Good news .. now these members of ESIC will have annual health check-up for free

खुशखबरी.. अब ESIC के इन सदस्यों का फ्री में होगा सालाना हेल्थ चेक-अप, केंद्र सरकार ने शुरू की ये योजना.. जानिए

Good news .. now these members of ESIC will have annual health check-up for free

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: December 5, 2021 1:19 am IST

Employees’ State Insurance Corporation: नई दिल्ली। एंप्लाई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने 40 साल से अधिक उम्र के ईएसआईसी सदस्यों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम शुरू किया है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में विदेश यात्रा से वापस लौटे 44 लोग गायब, रायपुर में 180 लौटे, अब तक 450 लोग विदेश यात्रा से आए हैं वापस 

शनिवार  को नई दिल्ली में ईएसआईसी की 186वीं बैठक में केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने अहमदाबाद, फरीदाबाद, हैदराबाद और कोलकाता के ईएसआई अस्पतालों में पायलट आधार पर इस वार्षिक एहतियाती स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का आगाज किया।

पढ़ें- CGPSC Recruitment:असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन.. देखिए डीटेल

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए, यादव ने कहा, ‘‘हमने एक पायलट परियोजना शुरू की है जिसके तहत हम प्रत्येक साल 40 वर्ष या उससे अधिक उम्र के ईएसआईसी के बीमाकृत व्यक्तियों (आईपी) के लिए मुफ्त चिकित्सा जांच प्रदान कर रहे हैं। ‘स्वस्थ भारत’ का हमारा सपना है। हमारे पास लगभग 3.5 करोड़ आईपी हैं। इसलिए अगर हम उपचारात्मक के साथ ईएसआईसी में निवारक देखभाल कार्यक्रम भी चलाते हैं, तो हम स्वस्थ्य भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।’’

पढ़ें- 1 जनवरी तक सभी, स्कूल, कॉलेज, संस्थान और धार्मिक स्थल रहेंगे बंद! सीएम सोरेन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का फर्जी स्क्रीनशॉट किया गया था वायरल.. अब पुलिस करेगी कार्रवाई

मंत्री ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में सामाजिक सुरक्षा संहिता के कार्यान्वयन के साथ आईपी की संख्या बढ़कर पांच करोड़ हो जाएगी, जिससे इस योजना का और विस्तार किया जा सकेगा। यादव की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में गुरुग्राम (मानेसर) में मौजूदा 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का विस्तार कर 500 बिस्तरों वाले ईएसआईसी अस्पताल के निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

पढ़ें- रूस अगले साल की शुरुआत में यूक्रेन पर कर सकता है हमला, 1.75 लाख सैनिकों की तैनाती की आशंका

मंत्री के मुताबिक, आने वाले दिनों में सामाजिक सुरक्षा संहिता के कार्यान्वयन के साथ आईपी की संख्या को बढ़ाकर पांच करोड़ करने के साथ इस पायलट का और विस्तार किया जाएगा। ईएसआईसी भी अपने अस्पतालों को सुपर स्पेशियलिटी में सुधारना चाहता है, ताकि आने वाले दिनों में दूसरों के लिए रेफरल कम किया जा सके।

 

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers