Good news .. now the closed LIC can be started again .. know

अच्छी खबर.. अब बंद पड़े LIC को फिर से कर सकते हैं शुरू.. जानिए

अच्छी खबर.. अब बंद पड़े LIC को फिर से कर सकते हैं शुरू.. जानिए Good news .. now the closed LIC can be started again .. know

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : August 24, 2021/8:01 pm IST

closed LIC can be started again
नई दिल्ली। बंद हो चुके या लैप्स्ड  LIC  को अब फिर से शुरू कर सकते हैं।  भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी ने लैप्‍स्‍ड या यूं कहें बीच में बंद पड़ी पॉलिसी को दोबारा से शुरू करने के लिए दो महीने का एक स्‍पेशल कैंपेन शुरू किया है। जिसकी घोषणा एलआईसी की ओर से सोमवार को की गई है।

पढ़ें- 27 अगस्त तक जमकर बरसेंगे बदरा, इन हिस्सों में इंद्रदेव रहेंगे मेहरबान

इस कैंपेन का नाम स्‍पेशल रिवाइवल कैंपेन रखा गया है जोकि 23 अगस्‍त से शुरू होकर 22 अक्‍टूबर 2021 तक चलेगा। एलआई के अनुसार जिसने भी किसी मजबूरी या कारणवश अपनी पॉलिसी को बंद करनी पड़ी है उसे दोबारा से शुरू करवाने के लिए लेट फीस से रियायत भी जा रही रही है।

पढ़ें- कोरोना वैक्‍सीन का स्‍लाट बुक अब whatsapp से भी.. ये है पूरा प्रोसेस

एलआईसी के अनुसार स्‍पेसिफ‍िक एलिजिबल प्‍लांस को पहले अनपेड प्रीमियम की तारीख से पांच साल के भीतर रिवाइव किया जा सकता है। इसके लिए कुछ नियमों और शर्तों का भी पालन करना होगा।

पढ़ें- बिल गेट्स को पाकिस्तानी ठग ने लगाया 7 अरब का चूना.. यहां किया गया दावा

पॉलिसी प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान समाप्त हो चुकी हैं और पॉलिसी की अवधि पूरी नहीं हुई है, वे इस अभियान में रिवाइव होने के योग्य हैं। हालांकि, टर्म एश्योरेंस और हाई रिस्‍क वाली स्‍कीम्‍स को इस कैंपेन से बाहर रखा गया है।