खुशखबरी, आज से शुरू होगी 'किसान रेल', जानिए किन राज्यों की बीच दौड़ेगी ये ट्रेन | Good news, 'Kisan Rail' will start from today

खुशखबरी, आज से शुरू होगी ‘किसान रेल’, जानिए किन राज्यों की बीच दौड़ेगी ये ट्रेन

खुशखबरी, आज से शुरू होगी 'किसान रेल', जानिए किन राज्यों की बीच दौड़ेगी ये ट्रेन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : August 7, 2020/1:01 am IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच किसानों द्वारा उपभोक्ताओं को फल, सब्जी इत्यादि की आपूर्ति करने के लिए मध्य रेल किसान पार्सल रेल चलाने जा रही है। ‘किसान रेल’ की शुरुआत आज से होगी। पहली किसान रेल सुबह 11 बजे से चलेगी. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा इस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। 

पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी को मुस्लिम शख्स की नसीहत, कहा- राम मंदिर पर साध लो .

पढ़ें- प्रधानमंत्री जो राम नगरी पहुंचकर भी नहीं कर सके रामलला के दर्शन, 70…

किसान रेल नासिक से देवलाली से बिहार के दानापुर तक चलेगी। इसके जरिए किसानों की उपज का रेल से परिवहन होगा। यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर माल लेने और उतारने के लिए रूकेगी। 7 अगस्त से 20 अगस्त तक यह विशेष गाड़ियां हर शुक्रवार को देवलाली से दानापुर के लिए चलेंगी और हर रविवार को दानापुर से देवलाली के लिए चलेगी। इस ट्रेन में 10 पार्सल वैन होगी।

पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 11 बजे बताएंगे नई शिक्षा नीति के फायद…

यह विशेष किसान ट्रेन नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खांडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मणिकपुर, प्रयागराज चियोकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और बक्सर स्टेशन पर रुकेगी. इस लिहाज से पहली ट्रेन से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के किसानों को सीधे तौर पर फायदा मिलने की उम्मीद है।