खुशखबरी, नए साल में जनवरी से सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है 4 फीसदी डीए का तोहफा | Good news, government employees decide to get 4% DA from January in new year

खुशखबरी, नए साल में जनवरी से सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है 4 फीसदी डीए का तोहफा

खुशखबरी, नए साल में जनवरी से सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है 4 फीसदी डीए का तोहफा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: January 2, 2021 9:43 am IST

नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल में सौगात मिलने वाली है। जनवरी 2021 से महंगाई भत्ता (डीए) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी तय हो गई है। इससे केंद्रीय और राज्यकर्मियों के साथ ही पेंशनरों का डीए 24 फीसदी से बढ़कर 28 प्रतिशत हो जाएगा।

पढ़ें- 8 से 30 जनवरी तक ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों की होगी कोविड जा.

इससे पहले जुलाई 2020 में महंगाई भत्ता में तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। विशेषज्ञों के अनुसार, इससे पहले जुलाई 2020 से तीन प्रतिशत और जनवरी 2020 से 4 फीसदी डीए देय है। 

पढ़ें- इस राज्य में भी कांग्रेस ने अपनाया छत्तीसगढ़ फार्मूला, सत्ता में आने…

जनवरी 2021 से 4 प्रतिशत और देय होने पर कुल डीए 11 प्रतिशत अतिरिक्त डीए मिलना है। वर्तमान में डीए फ्रीज होने के कारण जुलाई 2021 से देय महंगाई भत्ते में कुल 11 प्रतिशत डीए जोड़कर भुगतान होगा। अभी 17 प्रतिशत डीए मिल रहा है जो कि जनवरी 2021 से 28 प्रतिशत हो जाएगा।

पढ़ें- तृणमूल कांग्रेस के 23वें स्थापना दिवस पर 15 पार्षदों ने छोड़ा पार्ट…

जानकारों के मुताबिक दिसंबर के सूचकांक में 8 अंकों की कमी होती है तो डीए 3 प्रतिशत और यदि 24 अंकों की वृद्धि होती है तो डीए 5 प्रतिशत देय होगा।  किसी एक महीने में इतनी कमी या वृद्धि संभव नहीं है। इसलिए डीए 4 प्रतिशत देय होगा। दिसंबर माह का सूचकांक एक माह बाद जारी होगा। डीए वृद्धि से केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारी व 60 लाख पेंशनर के साथ यूपी समेत विभिन्न राज्यों के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को लाभ होगा।