नई दिल्ली। Special Trains Schedule For Diwali-Chhath : त्योहारी सीजन चल रहा है। कई लोग अपने घर या फिर किसी तीर्थ क्षेत्र जाते हैं। लेकिन सबसे बड़ी समस्या जो होती है वह है ट्रेन की टिकट न मिलना। अगर आप दिवाली और छठ पूजा में घर जाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। पर्व-त्योहार के मौके पर ज्यादा भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। ट्रेनों के परिचालन का समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर यात्री अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर पश्चिम रेलवे की तरफ से अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद और साबरमती-सीतामढ़ी-अहमदाबाद के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन संख्या 09457/09458 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल (कुल 16 फेरे), ट्रेन संख्या 09457 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल 06 अक्टूबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को अहमदाबाद से 08.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09458 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 07 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर से 18.10 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, सोनी, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09421/09422 साबरमती-सीतामढ़ी-साबरमती स्पेशल (कुल 18 फेरे), ट्रेन संख्या 09421 साबरमती-सीतामढ़ी स्पेशल 05 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को साबरमती से 19.45 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09422 सीतामढ़ी-साबरमती स्पेशल 07 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को सीतामढ़ी से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 06:00 बजे साबरमती पहुंचेगी।