Delhi Metro Bike Taxi Service Rent Price

Delhi Metro Bike Taxi Service: मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, 12 प्रमुख स्टेशनों से शुरू की गई बाइक टैक्सी सेवा, मात्र इतना होगा किराया

Delhi Metro Bike Taxi Service: DMRC लोगों की यात्रा को आसान बनाने के लिए दिल्ली मंत्रों के 12 प्रमुख स्टेशनों से पने गंतव्य तक पहुंचने के लिए

Edited By :  
Modified Date: November 12, 2024 / 03:16 PM IST
,
Published Date: November 12, 2024 3:16 pm IST

नई दिल्ली : Delhi Metro Bike Taxi Service: देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले और मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है। दिल्ली मेट्रो में सफर सफर करने वाले यात्रियों को अब अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशान नहीं होना होगा। क्योंकि DMRC लोगों की यात्रा को आसान बनाने के लिए दिल्ली मंत्रों के 12 प्रमुख स्टेशनों से पने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बाइक टैक्सी सेवा शुरू की है। यात्रा के लिए आप अब दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक मोबाइल एप डीएमआरसी मोमेंटम (दिल्ली सारथी 2.0) से अपनी बाइक-टैक्सी बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : BALCO Bleaching Plant News: फिर विवादों में बालको.. ब्लीचिंग प्लांट में हो रहा था रेत का अवैध भंडारण, खनिज विभाग ने जब्त की 12 गाड़ियां 

कितना होगा किराया

Delhi Metro Bike Taxi Service: फर्स्ट एंड लास्ट माइल कनेक्टिविटी इंडिया के साथ साझेदारी में डीएमआरसी की ओर से यह सेवा शुरू की गई है। बाइक टैक्सी सेवा मौजूदा समय में 12 मेट्रो स्टेशन में उपलब्ध है. इनमें द्वारका सेक्टर-21, द्वारका सेक्टर-10, द्वारका सेक्टर-14, द्वारका मोड़, जनकपुरी पश्चिम, उत्तम नगर पूर्व, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, कीर्ति नगर, करोल बाग, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम और पालम शामिल हैं। इसकी यात्रा पहले दो किलोमीटर के लिए 10 रुपए से प्रति किलोमीटर और उसके बाद आठ रुपये प्रति किलोमीटर किराया लिया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp