Unreserved Special Trains

Unreserved Special Trains: लोकल पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी… रेलवे ने आज से शुरू की ये अनरिजर्व्ड स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

Unreserved Special Trains: लोकल पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी... रेलवे ने आज से शुरू की ये अनरिजर्व्ड स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2024 / 04:00 PM IST
,
Published Date: January 10, 2024 4:00 pm IST

Unreserved Special Trains: रेलवे अक्सर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए तरह तरह के प्रयास करता रहता है। इसी बीच आज से एक गैर-आरक्षित ट्रेन को चलाया जा रहा है जो कुछ शहरों के पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर हो सकती है। दरअसल, हरियाणा के रेवाड़ी से लेकर रोहतक और वापसी में रोहतक से रेवाड़ी तक ये ट्रेन चलाई जा रही है। आज से इसकी ऑफिशियल शुरुआत हो रही है। रात 11 बजकर 55 मिनट पर ये ट्रेन रेवाड़ी से चलेगी और अगले दिन 1.30 बजे रोहतक तक पहुंचेगी। इस ट्रेन के जरिए रेवाड़ी से लेकर रोहतक तक सफर करने वाले पैसेंजर्स को एक और ट्रेन मिल सकेगी।

Read More:  IRCTC Food Stall Video Viral: IRCTC के फूड स्टॉल पर लगी चूहों की दौड़… सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो, देखें Video

कौन-कौन से स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन

ये ट्रेन सफर के दौरान रेवाड़ी से चलकर गोकलगढ़, पाल्हावास, मछरौली, झज्जर, दीघल और अबोहर स्टेशन पर रुकेगी। इसका डेस्टिनेशन स्टेशन रोहतक है और यहां से डेढ़ बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का नंबर 09617 है और रोहतक से रेवाड़ी आने वाली ट्रेन का नंबर 09618 है। वहीं, वापसी में ये स्पेशल ट्रेन रोहतक से 2.35 बजे रात में चलकर सुबह 4.15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इसका नंबर 09618 है और रोहतक से चलकर ये ट्रेन अबोहर, दीघल, झज्जर, मछरौली, पाल्हावास, गोकलगढ़ से होते हुए रेवाड़ी आएगी।

Read More: Special Trains for Magh Mela: मकर संक्रान्ति और माघ मेला के लिए रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

कब तक चलेगी ये ट्रेनें

यह ट्रेन आज 10 जनवरी 2024 से चलाई जा रही है और इसे मार्च 31-03-2024 तक चलाने का फिलहाल फैसला लिया गया है। कहा जा रहा है कि अगर यात्रियों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो शायद इसे आगे भी जारी रखा जा सकता है। हालांकि ये ट्रेन देर रात चलेगी, लेकिन ये लोकल पैसेंजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers