खुशखबरी, देशभर में 16 जनवरी से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण, 72 घंटों में बड़े शहरों में पहुंच जाएगी वैक्सीन | Good news, Corona vaccination will start from January 16 across the country

खुशखबरी, देशभर में 16 जनवरी से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण, 72 घंटों में बड़े शहरों में पहुंच जाएगी वैक्सीन

खुशखबरी, देशभर में 16 जनवरी से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण, 72 घंटों में बड़े शहरों में पहुंच जाएगी वैक्सीन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: January 9, 2021 12:03 pm IST

नई दिल्ली। देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सिनेशन की शुरुआत हो जाएगी। पहले चरण में 3 करोड़ हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को निशुल्क टीका लगाया जाएगा। 

पढ़ें- साहूकार ने किया अपमानित तो किसान की पत्नी ने खाया जहर, कर्ज चुकाने के बाद भी नहीं दे रहा था जेवर

पहले चरण में जिन बाकी 27 करोड़ लोगों का टीकाकरण होना है, उनका टीकाकरण उसके बाद शुरू होगा। कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। हालांकि हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों के अलावा अन्य को टीका मुफ्त मिलेगा या नहीं, इस पर अभी स्पष्टता नहीं है।

पढ़ें- सीएम भूपेश 10 को नारायणपुर और बीजापुर के कार्यक्रमो…

कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड पहली खेप अगले 72 घंटों में देश के अन्य बड़े शहरों में पहुंचने वाली है। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर यह खेप पहुंचने वाली है। कोरोना वायरस की यह वैक्सीन कोविशील्ड है, जिसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश फर्म एस्ट्राजेनेका ने मिलकर बनाया है।

पढ़ें- शराब पीने से दो ग्रामीणों की मौत, 6 लोगों की तबियत …

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में यह वैक्सीन तैयार की गई है। भारत में 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण इसके जरिये शुरू होगा। भारत बायोटेक की वैक्सीन को बैकअप के तौर पर रखा गया है, जिसका इस्तेमाल कोरोना के मामलों में तेज इजाफा होने पर किया जा सकता है।

पढ़ें- 2 सालों में उद्योगों की स्थापना के लिए 104 एमओयू, 4..

बता दें कोविड एप पर अब तक 79 लाख लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है, जिन्हें शुरुआत में टीका दिया जाना है।बैठक में विस्तृत समीक्षा के बाद यह तय किया गया कि लोहड़ी, मकर संक्रांति पोंगल, माघ बिहू जैसे त्योहारों के मद्देनजर देश में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू किया जाएगा।

 

 
Flowers