चंडीगढ़: 36000 samvida employee will be regular दिवाली के तुरंत बाद पंजाब की चरणजीत चन्नी सरकार ने प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने आज हुई कैबिनेट बैठक में 36 हजार कर्मचारियों को रेगुलर करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इसके अलावा कांट्रेक्ट कर्मचारियों का डीसी रेट बढ़ाने का भी फैसला किया था। यह फैसला 1 मार्च 2020 से लागू माना जाएगा। इस अवधि का कर्मचारियों को एरियर मिलेगा।
36000 samvida employee will be regular बैठक के दौरान सबसे महत्वपूर्ण फैसले में कैबिनेट ने एजी के इस्तीफे के मंजूर कर दिया है। एजी को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू लगातार चन्नी पर दबाव बना रहे थे। वहीं, सरकार ने रेत माफिया पर नकेल कसने की नीति भी तैयार की है। हर खड्ढ पर रेत का मूल्य 5 रुपये 50 पैसे प्रति क्यूबिक फुट होगा। इससे रेट चार गुणा कम हो जाएंगे। ईंटें महंगी हो रही हैं क्योंकि माइनिंग पालिसी लग जाती है। भट्ठे माइनिंग पालिसी से बाहर किए जाएंगे। सीधे किसानों से मिट्टी का रेट भट्ठा मालिक तय करेंगे। इसके अलावा सीएम ने पंजाब में लगा बिल्डिंग एंउ इंस्टीट्श्यूनल टैक्स माफ करने की घोषणा की। यह माफी 2012 से होगी।
[Live] Press conference at Punjab Bhawan, Chandigarh.
https://t.co/TVlhLYGuRA— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) November 9, 2021