In the Golden Temple, the servant died due to the dough kneading machine, the hand got stuck in the machine and got dragged into the machine.

स्वर्ण मंदिर में सेवादार की आटा गूंथने वाली मशीन से मौत, हाथ फंसने पर खींचे चले गए अंदर

स्वर्ण मंदिर: सेवादार की आटा गूंथने वाली मशीन से मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: September 22, 2021 1:22 am IST

Sevadar dies from dough kneading machine

अमृतसर,21 सितंबर (भाषा) अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मंगलवार को सामुदायिक रसोई में आटा गूंथने वाली मशीन से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के एक सेवादार की मौत हो गई।

पढ़ें- 5.8 तीव्रता की भूकंप के झटकों से हिल गया ये शहर, लेकिन नुकसान की कोई खबर नहीं

एसजीपीसी के एक पदधिकारी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब भाई बलराज सिंह सामुदायिक रसोई में काम कर रहे थे और तभी उनका हाथ मशीन में फंस गया और वह मशीन में खिंचे चले गए जिससे उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सेवादार की मौके पर ही मौत हो गई।

पढ़ें- CBSE का बड़ा ऐलान, 10वीं-12वीं के ऐसे छात्रों से नहीं लेगा रजिस्ट्रेशन और एग्जाम फीस, आदेश जारी 

घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया। कुछ घंटों के लिए लंगर सेवा प्रभावित रही।

पढ़ें- कोरिया में जारी है हाथियों का उत्पात, 39 हाथियों के दल ने मंगौरा गांव में डाला डेरा, दहशत में ग्रामीण 

एसजीपीसी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, ‘‘ भाई बलराज सिंह की दुखद मौत एसजीपीसी परिवार के लिए एक बड़ा झटका है।’’

 

 
Flowers