दिल्ली हवाई अड्डे पर 17 लाख रुपये से अधिक का सोना जब्त |

दिल्ली हवाई अड्डे पर 17 लाख रुपये से अधिक का सोना जब्त

दिल्ली हवाई अड्डे पर 17 लाख रुपये से अधिक का सोना जब्त

Edited By :  
Modified Date: December 12, 2024 / 07:17 PM IST
,
Published Date: December 12, 2024 7:17 pm IST

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) सीमा शुल्क अधिकारियों ने यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर टॉफी के रैपर के अंदर छुपाया गया 17 लाख रुपये से अधिक मूल्य का सोना जब्त किया है। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है।

इसमें कहा गया है कि दोहा से दिल्ली की यात्रा कर रहे राजस्थान के 22 वर्षीय भारतीय पुरुष यात्री ने बुधवार को टॉफी के रैपर के अंदर लगभग 240 ग्राम सोने की चेन छिपाकर सीमा शुल्क अधिकारियों को चकमा देने की कोशिश की।

सीमा शुल्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सतर्क अधिकारियों ने जांच के दौरान संदिग्ध छवियों को देखा जिससे इसका पता चला।

उन्होंने बताया कि जब्त किए गए सोने की कीमत 17.47 लाख रुपये है।

भाषा शुभम रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers