Gold-Silver price today: भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज की गई है। 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 51 हजार 264 रुपए रहा, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट 63 हजार 991 रुपए रहा।
read more : Oops moment का शिकार हुईं उर्फी जावेद, किल्क करवा रही थीं तस्वीरें, Watch video
सोने-चांदी में आज आए बदलाव की बात करें तो 999 प्योरिटी वाला सोना आज 485 रुपये सस्ता हो गया है। 995 शुद्धता का सोना 483 रुपये सस्ता हुआ है। 916 शुद्धता वाले सोने के दाम 444 रुपये कम हो गए हैं। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट्स में 364 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, 585 प्योरिटी वाला सोना 284 रुपये सस्ता हुआ। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 1286 रुपये सस्ती हो गई है।
Gold-Silver price today: सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को। ibjarates.com के अनुसार, 995 शुद्धता का सोना आज 51059 रुपये में मिल रहा है। 916 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट्स घटकर 46958 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए हैं। 750 प्योरिटी वाला सोना आज 38448 रुपये का, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड सस्ता होकर 29989 रुपये का हो गया है। वहीं, 999 शुद्धता की चांदी के दाम कम होकर 63991 रुपये हो गए हैं।
मणिपुर में आईईडी, देसी रॉकेट जब्त
1 hour ago