जयपुर। gold biscuits hidden in dubai flight : जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से आए एक विमान में सीट के नीचे छिपाकर रखा गया एक किलोग्राम सोने का बिस्किट बरामद किया । एक अधिकारी ने बताया कि सोना जब्त कर लिया गया है और सोने की तस्करी करने के आरोप में यात्री को हिरासत में ले लिया गया है।
यह भी पढ़े : Weather Alert : मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़, अब तक 19 की मौत, कई लोग लापता
सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से आई उड़ान की जांच में एक सीट के कुशन के नीचे छुपाकर रखा गया सोने का बिस्किट बरामद किया। इसका वजन एक किलोग्राम था और इसकी कीमत 52,10000 रुपये आंकी गई। अधिकारियों ने बोर्डिंग पास के आधार पर सीट पर बैठने वाले यात्री की पहचान की गई। यात्री को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने कहा, ‘पूछताछ करने पर, यात्री ने अपने टिकट के खर्च व 10000 रुपये के बदले सोने की तस्करी करने की बात स्वीकार की।’