केरल में ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता लेखक के घर से सोने और हीरे के आभूषण चोरी |

केरल में ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता लेखक के घर से सोने और हीरे के आभूषण चोरी

केरल में ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता लेखक के घर से सोने और हीरे के आभूषण चोरी

:   Modified Date:  October 5, 2024 / 01:15 PM IST, Published Date : October 5, 2024/1:15 pm IST

कोझिकोड (केरल), पांच अक्टूबर (भाषा) केरल के कोझिकोड जिले में प्रसिद्ध लेखक और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता एम टी वासुदेवन नायर के घर से लाखों रुपये मूल्य के सोने और हीरे के आभूषण चोरी हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

लेखक की पत्नी की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया कि संदेह है कि अपराध 22 से 30 सितंबर के बीच हुआ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 26 तोले सोने और हीरे के आभूषण चोरी हुए हैं जिसमें चेन, चूड़ियां, झुमके और हीरे जड़ित बालियां और लॉकेट शामिल हैं।

परिवार ने शुरू में सोचा कि आभूषण बैंक लॉकर में रखे हैं, लेकिन बाद में जब पता चला कि आभूषण गायब हैं तो उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि लेखक एम टी वासुदेवन (91) और उनकी पत्नी के अलावा उनके कुछ करीबी रिश्तेदार भी घर में रह रहे थे। मामले की जांच जारी है।

भाषा

योगेश संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)