फरीदाबाद के गांव में परिवार से लाखों का सोना और नकदी लूटी |

फरीदाबाद के गांव में परिवार से लाखों का सोना और नकदी लूटी

फरीदाबाद के गांव में परिवार से लाखों का सोना और नकदी लूटी

Edited By :  
Modified Date: January 4, 2025 / 10:02 PM IST
,
Published Date: January 4, 2025 10:02 pm IST

फरीदाबाद, चार जनवरी (भाषा) फरीदाबाद के करनेरा गांव में करीब छह हथियारबंद लोगों ने शनिवार तड़के हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बना 1.5 लाख रुपये की नकदी और सोने के आभूषण लूट लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हमलावर आठ फुट ऊंची दीवार फांदकर घर में घुसे।

करनेरा गांव के निवासी नवीन त्यागी द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, लगभग छह लोग रात करीब 12:15 बजे उनके घर में घुस आए।

शिकायत के मुताबिक इस दौरान पूरा परिवार सो रहा था, केवल त्यागी की बेटी पूर्वांशी अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी।

उन्होंने बताया कि उनमें से दो ने उन्हें और उनकी मां को चाकू के बल पर बंधक बना लिया।

उन्होंने कहा, ‘तीन अन्य लोग मेरी पत्नी के कमरे में गए और उस पर देशी बंदूक तान दी तथा अलमारी से पैसे निकाल लिए।’

पुलिस के अनुसार त्यागी ने कहा, ‘उन्होंने दूसरी अलमारी की चाबी ली और दो सोने के हार, चार अंगूठियां, दो चेन, एक सोने का सिक्का, दो मोबाइल फोन और करीब ढाई किलो चांदी निकाल ली और फरार हो गए।’

शिकायत के बाद सेक्टर 58 पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के लिए चार टीम गठित की गई हैं।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers