'गोडसे और नरेंद्र मोदी की विचारधारा एक जैसी' | 'Godse and Narendra Modi's ideology is same'

‘गोडसे और नरेंद्र मोदी की विचारधारा एक जैसी’

'गोडसे और नरेंद्र मोदी की विचारधारा एक जैसी'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: January 30, 2020 8:37 am IST

कालपेट्टा, केरला। राहुल गांधी केरल में एक सभा के दौरान नाथुराम गोडसे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक जैसी विचारधारा का बताया है। राहुल ने ये बयान कांग्रेस के ‘संविधान बचाओ’ मार्च के दौरान दिया है।

पढ़ें- शरजील इमाम अपने बयान पर कायम, कहा- कोई पछतावा नहीं, वीडियो बिल्कुल सही, आगे भ…

राहुल ने कहा, ‘नाथूराम गोडसे और नरेंद्र मोदी एक ही विचारधारा में विश्वास करते हैं, उनमें कोई अंतर नहीं है।

पढ़ें- स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का गोरख धंधा, पुलिस ने दबिश देकर द…

राहुल के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी देश के अहम मुद्दे बेरोजगारी, आर्थिक मंदी से ध्यान भटकाने के लिए सीएए और एनआरसी कानून लेकर आए हैं। बेरोजगारी और मंदी के बारे में बात करने पर उनसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती। राहुल में देश में सीएएम से बनी अप्रिय स्थिति का जिम्मेदार प्रधानमंत्री को माना है।

पढ़ें- पानी के अंदर 80 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, देश का पहला अ…

सीएए के खिलाफ बयान देते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि भारतीयों को यह साबित करने की आवश्यकता क्यों कि वो भारतीय हैं। यह तय करने वाले नरेंद्र मोदी कौन हैं कि मैं भारतीय हूं। किसने उन्हें लाइसेंस दिया है कि वह ये तय करें कि कौन भारतीय है और कौन नहीं?