पणजी, 11 जून (भाषा) जी20 देशों के शीर्ष लेखा परीक्षा संस्थानों यानी ‘सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशन’ (एसएआई) की तीन दिवसीय बैठक सोमवार से गोवा के डोना पाउला में आयोजित की जाएगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि एसएआई20 सम्मेलन 2023 के दौरान एक मुख्य बैठक और चार अन्य आयोजन होंगे। इस सम्मेलन में एक सर्वसम्मत दस्तावेज तैयार करने पर चर्चा की जाएगी।
प्रवक्ता के मुताबिक, जी20 के ‘एसएआई20 एंगेजमेंट ग्रुप’ की स्थापना 2022 में उस समय की गई थी, जब इंडोनेशिया जी20 की अध्यक्षता कर रहा था।
समूह की वेबसाइट के अनुसार, एसएआई20 का गठन सार्वजनिक प्रशासन की दक्षता, जवाबदेही और पारदर्शिता को बढ़ावा देने तथा सतत विकास लक्ष्यों का समर्थन करने में एसएआई की भूमिका के मद्देनजर किया गया है।
भाषा सिम्मी पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर भाजपा आगे
47 mins ago