कोरोना का कहर शुरू.. बिट्स पिलानी परिसर में 24 छात्र निकले संक्रमित.. कैंपस के सभी छात्रों के टेस्ट कराने के निर्देश

गोवा: बिट्स पिलानी परिसर में 24 छात्रों के संक्रमित होने के बाद एहतियाती उपाय के आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - April 1, 2022 / 01:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

पणजी,31 मार्च (भाषा) दक्षिण गोवा जिला प्रशासन ने वास्को शहर के नजदीक बिट्स पिलानी परिसर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24 मामले सामने आने के बाद सभी छात्रों और शिक्षकों की कोविड-19 जांच के आदेश दिये हैं।

पढ़ें- Cylinder Price hike : 250 रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर का दाम, चेक करें अपने शहर का रेट

वास्को के उप जिलाधिकारी दत्तराज गौंस देसाई ने यहां जारी एक आदेश में कहा कि जुआरीनगर में बिट्स पिलानी के गोवा कैम्पस में छात्रों के बीच कोविड-19 के 24 मामले सामने आये हैं।

पढ़ें- एअर इंडिया के विमान में एक यात्री को खाने में दिया मांसाहार भोजन, मच बवाल.. फिर जो हुआ..

आदेश में कहा गया है कि देसाई ने बिट्स पिलानी गोवा कैम्पस के कुलसचिव को सभी छात्रों, शिक्षकों और संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की आरटी-पीसीआर जांच कराने को कहा है। साथ ही, कोविड प्रोटोकॉल के तहत निर्धारित एहतियाती उपाय करने को भी कहा है।

पढ़ें- बेकाबू हुई महंगाई, भड़के लोगों ने इस देश के राष्ट्रपति आवास के सामने किया विरोध प्रदर्शन, भीड़ ने बस को फूंका