पणजी, 15 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप के बीच गोवा के शहरी विकास मंत्री मिलिंद नाइक ने बुधवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार देर रात जारी बयान में बताया गया कि नाइक ने ‘‘स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच’’ सुनिश्चित करने के मद्देनजर इस्तीफा दे दिया।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
सीएमओ ने ट्वीट किया कि नाइक ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे स्वीकार करने के बाद राज्यपाल के पास भेजा गया है।
पढ़ें- यहां मिला ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला केस.. 7 साल का बच्चा संक्रमित
इससे पहले दिन में, कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडणकर ने नाइक पर मंत्रिपद का दुरुपयोग कर एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार का 2108.62 करोड़ रूपए का द्वितीय अनुपूरक बजट पारित
चोडणकर ने करीब एक पखवाड़े पहले एक मंत्री द्वारा महिला का यौन उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया था। हालांकि, उस समय उन्होंने मंत्री का नाम सार्वजनिक नहीं किया था।