गोवा के मंत्री को सोशल मीडिया पर एक संदेश में ‘धमकी’ दी गई |

गोवा के मंत्री को सोशल मीडिया पर एक संदेश में ‘धमकी’ दी गई

गोवा के मंत्री को सोशल मीडिया पर एक संदेश में ‘धमकी’ दी गई

:   Modified Date:  July 24, 2024 / 12:03 AM IST, Published Date : July 24, 2024/12:03 am IST

पणजी, 23 जुलाई (भाषा) गोवा के परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो ने मंगलवार को पुलिस से शिकायत की कि एक अज्ञात व्यक्ति सोशल मीडिया पर एक संदेश प्रसारित कर लोगों को उन्हें जान से मारने के लिए उकसा रहा है।

मंत्री के निजी सचिव अजय थोराट ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में कहा गया है कि टैक्सी चालक होने का दावा करने वाले अज्ञात व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किया गया एक वॉयस मैसेज व्हाट्सएप पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें कोंकणी भाषा में बोल रहे उस व्यक्ति ने लोगों और टैक्सी चालकों से मंत्री को गंभीर रूप से घायल करने और उनकी हत्या करने के लिए कहा है।

शिकायत में कहा गया है कि संदेश में मंत्री के बारे में अपमानजनक बातें भी कही गई हैं।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)