गोवा : सरकारी अधिकारी बन रिजॉर्ट में लाखों रुपये की सुविधाएं लेने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार |

गोवा : सरकारी अधिकारी बन रिजॉर्ट में लाखों रुपये की सुविधाएं लेने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

गोवा : सरकारी अधिकारी बन रिजॉर्ट में लाखों रुपये की सुविधाएं लेने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2025 / 09:28 PM IST
,
Published Date: January 5, 2025 9:28 pm IST

पणजी, पांच जनवरी (भाषा) गोवा पुलिस ने खुद को राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के रूप में पेश कर एक रिजॉर्ट में दो लाख रुपये से अधिक की सुविधाएं लेने के आरोप में हरियाणा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना मंड्रेम इलाके में स्थित एक रिजॉर्ट में हुई।

उन्होंने बताया कि आरोपी मिरनांक सिंह ने रिजॉर्ट प्रबंधन से कहा कि वह गोवा सरकार में एक उच्च पदस्थ अधिकारी है और उसे एक आलीशान कमरा उपलब्ध कराया जाए।

अधिकारी के मुताबिक, सिंह ने दो से चार जनवरी तक रिजॉर्ट में ठहरने के दौरान भोजन और पेय के साथ-साथ जिन अन्य सुविधाओं का लुत्फ उठाया, उनका कुल बिल 2.09 लाख रुपये का बना।

उन्होंने बताया कि सिंह की पोल तब खुली, जब रिजॉर्ट प्रबंधन को गड़बड़ी का संदेह हुआ और उसने पुलिस से संपर्क किया।

अधिकारी के अनुसार, सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा पारुल देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers