गोवा में नियमों के उल्लंघन के लिए समुद्र तट पर 23 झोपड़ियां बंद करने का निर्देश |

गोवा में नियमों के उल्लंघन के लिए समुद्र तट पर 23 झोपड़ियां बंद करने का निर्देश

गोवा में नियमों के उल्लंघन के लिए समुद्र तट पर 23 झोपड़ियां बंद करने का निर्देश

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 10:21 PM IST
,
Published Date: March 21, 2025 10:21 pm IST

पणजी, 21 मार्च (भाषा) गोवा पर्यटन विभाग ने समुद्र तट पर 23 झोपड़ियों को बंद करने का निर्देश दिया है।

विभाग ने यह निर्देश इन झोपड़ियों के संचालकों द्वारा झोपड़ियों को अवैध तरीके से गैर आवंटियों को किराये पर देने और झोपड़ियों से जुड़ी राज्य की नीति के प्रावधानों का उल्लंघन करने के कारण दिया है।

गोवा पर्यटन निदेशक केदार नाइक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ये उल्लंघन राज्य में अधिकारियों द्वारा की गई औचक निरीक्षण के दौरान पकड़े गए।

उन्होंने बताया, ‘कुल 110 कारण बताओ नोटिस जारी किए गए और 54 मामलों में कार्यवाही पूरी की गई। 31 नोटिस का निस्तारण कर दिया गया क्योंकि कोई उल्लंघन नहीं पाया गया, जबकि 23 संचालकों को झोपड़ियों बंद करने का निर्देश दिया गया।’

समुद्र तट पर बांस, लकड़ी के खंभों और ताड़ के पत्तों से निर्मित झोपड़ियां, तटीय राज्य में आने वाले घरेलू और अंतरराष्ट्रीयय पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय आकर्षण हैं।

भाषा योगेश अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)