पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि तटीय राज्य में गोमांस की कमी पूरी करने के लिए अन्य राज्यों से जीवित पशुओं की खरीद की जा सकती है। पड़ोसी राज्य कर्नाटक से आपूर्ति कम होने के कारण गोवा में गोमांस की कमी देखी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सब पंजीकृत एजेंटों पर निर्भर करता है … यदि ये एजेंट पड़ोसी राज्य से गोमांस नहीं ले पाते, तो वे जीवित पशुओं की खरीद कर सकते हैं, जिनका यहां गोवा मीट कॉम्प्लेक्स लिमिटेड(जीएमसीएल) में वध किया जा सकता है।’’
जीएमसीएल राज्य द्वारा संचालित एक बूचड़खाना है जो पणजी से 45 किलोमीटर दूर उत्तरी गोवा के उसगाओ गाँव में स्थित है। सावंत ने कहा, ‘‘जीएमसीएल में जीवित पशुओं का वध किया जाता है। यदि और पशुओं को लाया जाता है, तो जीएमसीएल में उनका वध किया जा सकता है।’’
Tamil Nadu Fire News: पटाखों के कारण शहर के इस…
41 mins agoBhulai Bhai Passed Away : भाजपा के लिए आई दुखद…
2 hours agoदिल्ली के द्वारका में बस में पटाखों से आग लगने…
2 hours ago