पणजी, 29 अक्टूबर (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता केशुभाई पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पटेल (92) का लंबी बीमारी के बाद अहमदाबाद में निधन हो गया।
वह 1995 और फिर 1998 से 2001 के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री रहे।
सावंत ने कहा कि केशुभाई पटेल के निधन का समाचार सुनकर काफी व्यथित हूं।
उन्होंने ट्वीट किया, ” सार्वजनिक जीवन में उनके (केशुभाई) योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। ईश्वर दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे।”
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)