पणजी, 16 नवंबर (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अन्य नेताओं को धमकी भरे संदेश भेजने और पैसे मांगने के आरोप में पुलिस ने 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दक्षिण गोवा स्थित सांकोआले गांव निवासी आशीष नाइक को पोंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया।
सावंत ने इस संबंध में गत पांच नवंबर को पणजी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
भाषा यश अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)