गोवा कार्निवल 28 फरवरी से होगा प्रारंभ |

गोवा कार्निवल 28 फरवरी से होगा प्रारंभ

गोवा कार्निवल 28 फरवरी से होगा प्रारंभ

Edited By :  
Modified Date: February 18, 2025 / 12:54 PM IST
,
Published Date: February 18, 2025 12:54 pm IST

पणजी, 18 फरवरी (भाषा) गोवा में प्रति वर्ष धूमधाम से मनाया जाने वाला कार्निवल इस वर्ष 28 फरवरी से शुरु हो रहा है और इस तटीय राज्य में झांकियां एक मार्च से निकाली जाएंगी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पर्यटन विभाग ने क्लीवेन मैथ्यू फर्नांडिस को इस साल का ‘किंग मोमो’ घोषित किया है। ‘किंग मोमो’ एक काल्पनिक चरित्र है जिसे पूरे कार्निवल का प्रमुख माना जाता है।

दक्षिण गोवा के बेनाउलिम के रहने वाले फर्नांडिस को चार आवेदकों में से चुना गया है।

पर्यटन विभाग के निदेशक केदार नाइक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राज्य में वार्षिक कार्निवल महोत्सव 28 फरवरी से चार मार्च तक मनाया जाएगा।

नाइक ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पणजी में झांकियों को हरी झंडी दिखाएंगे।

इसके बाद दो मार्च को मडगांव (गोवा दक्षिण), तीन मार्च को वास्को (गोवा दक्षिण) और चार मार्च को मापुसा और मोरजिम (दोनों गोवा उत्तर) में झांकियां निकाली जाएंगी।

भाषा शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers