खुशी है लोकसभा अध्यक्ष ने आपातकाल की निंदा की, ज्यादतियों को रेखांकित किया: प्रधानमंत्री मोदी |

खुशी है लोकसभा अध्यक्ष ने आपातकाल की निंदा की, ज्यादतियों को रेखांकित किया: प्रधानमंत्री मोदी

खुशी है लोकसभा अध्यक्ष ने आपातकाल की निंदा की, ज्यादतियों को रेखांकित किया: प्रधानमंत्री मोदी

:   Modified Date:  June 26, 2024 / 03:30 PM IST, Published Date : June 26, 2024/3:30 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में आपातकाल की निंदा करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की सराहना की और कहा कि देश के इतिहास में हुई इस संविधान विरोधी घटना के सभी पीड़ितों के सम्मान में सदस्यों का सदन में मौन रखना एक अद्भुत भाव का प्रदर्शन था।

बिरला ने लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के तुरंत बाद लोकसभा में आपातकाल की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पढ़ा और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार की आलोचना की।

कांग्रेस सांसदों और कुछ अन्य विपक्षी सदस्यों के विरोध के बीच बड़ी संख्या में सांसद कुछ क्षणों के लिए मौन खड़े रहे।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि लोकसभा अध्यक्ष महोदय ने आपातकाल की कड़ी निंदा की, उस दौरान की गई ज्यादतियों को रेखांकित किया और लोकतंत्र का किस प्रकार गला घोंटा गया, उसका भी उल्लेख किया।’’

उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान पीड़ित सभी लोगों के सम्मान में सदस्यों का सदन में मौन खड़े होना भी एक अद्भुत भाव का प्रदर्शन था।

उन्होंने कहा, ‘‘आपातकाल 50 साल पहले लगाया गया था लेकिन आज के युवाओं के लिए इसके बारे में जानना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह इस बात का एक उपयुक्त उदाहरण है कि जब संविधान को कुचल दिया जाता है, जनमानस को दबाया जाता है और संस्थानों को नष्ट कर दिया जाता है तो क्या होता है। आपातकाल के दौरान जो घटनाएं हुईं, वे इस बात का उदाहरण हैं कि तानाशाही कैसी दिखती है।’’

प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में बिरला को दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि सदन को नवनिर्वाचित अध्यक्ष की सूझ-बूझ और अनुभव से बहुत लाभ होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ओम बिरला जी को दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देता हूं। सदन को उनकी सूझ-बूझ और अनुभव से बहुत लाभ होगा। उन्हें आसन्न कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)