नई दिल्ली, 11 जुलाई: ”सीएम योगी आदित्यनाथ हमें कुछ दिनों के लिए दे दीजिए…” ये ट्वीट ऑस्ट्रेलिया के सांसद क्रैग केली ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया है। ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई सांसद को यूपी के कोरोना वायरस प्रबंधन का मॉडल पसंद आया है। इसलिए वह चाहते हैं कि कुछ दिनों के लिए यूपी सीएम योगी वहां उनके देश में कोरोना कंट्रोल करने में उनकी मदद करें। इन दिनों उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का असर बहुत कम हो गया है। राज्य में एक्टिव कोविड-19 मामलों की संख्या वर्तमान में 1,608 है।
ये भी पढ़ें:15 अगस्त को यूपी को दहलाने की थी तैयारी, भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक जब्…
ऑस्ट्रेलिया के ह्यूजेस से सांसद ने कहा है काश कोई ऐसा आप्शन होता कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ दिनों के लिए हमें मिल जाते। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ”भारत का एक राज्य उत्तर प्रदेश, क्या कोई ऐसा ऑप्शन है कि किसी भी मौके पर वे हमें अपना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ दिनों के लिए दे सकते हैं। ताकि वो आइवरमेक्टिन (दवा) की कमी से हमें निकाल सकें। जिसकी वजह से हमारे राज्य में निराशाजनक स्थिति पैदा हो गई है।”
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>The Indian state of Uttar Pradesh <br><br>Any chance they could loan us their Chief Minister Yogi Adityanath to release the Ivermectin sort out the mess our hopelessly incompetent State Premiers have created <br> <a href=”https://t.co/H6xUwUe8GU”>https://t.co/H6xUwUe8GU</a></p>— Craig Kelly MP (@CraigKellyMP) <a href=”https://twitter.com/CraigKellyMP/status/1413742414360055808?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 10, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
ये भी पढ़ें:‘बच्चा पैदा होने से कोई नहीं रोक सकता, चाहे कितनी रोक लगा लो’ जनसंख…
ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने अपने ट्वीट के साथ एक आंकड़ा शेयर किया है। इस आंकड़े में बताया गया है कि भारत के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य में पिछले एक महीने में कोरोना वायरस के सिर्फ 1 प्रतिशत मामले सामने आए हैं और 2.5 फीसदी मौतें हुई हैं। ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली यूपी सीएम योगी के इस कोरोना प्रबंधन की नीति से प्रभावित हैं।
ये भी पढ़ें: छात्राओं को नोट्स नहीं, अश्लील मैसेज भेजते थे इस यूनिवर्सिटी के प्र…