प्रेमिका से मिलने आए युवक को युवती के परिजनों ने पहले पीटा, फिर बेटी के साथ निकाह करवा बना लिया दामाद | girlfriend se milne pahunche boyfriend ko parijano ne peeta fir night me hi karwa di dono ki shadi in sambhal

प्रेमिका से मिलने आए युवक को युवती के परिजनों ने पहले पीटा, फिर बेटी के साथ निकाह करवा बना लिया दामाद

प्रेमिका से मिलने आए युवक को युवती के परिजनों ने पहले पीटा, फिर बेटी के साथ निकाह करवा बना लिया दामाद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: February 2, 2021 4:42 pm IST

संभल: यूपी के संभल जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने इलाके के गांव में आया हुआ था। लेकिन प्रेमिका से मिलने से पहले ही उसकी मुलाकात प्रेमिका के परिजनों से हो गई, इसके बाद क्या उन्होंने बेटी के आशिक की जमकर धुनाई कर दी। हैरानी की बात ये है कि परिजनों ने शाम तक उसी शख्स से अपनी बेटी का निकाह भी करवा दिया और दामाद बना लिया। निकाह में लड़का और लड़की पक्ष के परिजन शामिल हुए।

Read More: ‘विधायक तुँहर दुआर’ अभियान के तहत विधायक विकास उपाध्याय ने किया वार्डों में जनसम्पर्क, लोगों की समस्याएं सुनकर किया निदान

मिली जानकारी के अनुसार मामला असमोली थाना क्षेत्र का है, जहां जोया क्षेत्र के गांव के निवासी युवक अपनी प्रेमिका से​ मिलने पहुंचा था। बताया गया कि इसी गांव में युवक का ए​क रिश्तेदार भी रहता है, जिसके लगातार आना-जाना लगा रहता है। इसी बीच युवक और युवती में दोस्ती हो गई और दोस्ती प्यार में बदल गया।

Read More: कल से स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में नहीं होगी ऑनलाइन क्लासेस, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने लिया फैसला

धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ने लगा। दोनों ने चोरी-छिपे मिलना भी शुरू कर दिया। प्रेम संबंधों की जानकारी युवती के परिजनों को भी हो गई। युवती के परिजन सोमवार की शाम को खेत पर गए थे। इसी दौरान युवती ने युवक को घर पर बुला लिया। प्रेमिका के बुलावे पर युवक अपने साथी के साथ प्रेमिका से मिलने पहुंच गया।

Read More: दलित नाबालिग के साथ गैंगरेप! मकान मालिक के बेटे और उसके दोस्त पर आरोप, थाना प्रभारी पर भी मारपीट और दबाव बनाने के आरोप

इसके बाद युवती परिजनों ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया युवती के परिजनों ने युवक की पिटाई कर दी और घर में बंद कर लिया, लेकिन युवती ने कहा कि वह उससे प्यार करती है और निकाह भी उसी से करेगी। युवती की बात सुनकर परिजन दंग रह गए। युवती के परिजनों ने युवक के परिजनों को जानकारी दी। देर रात युवती के परिजन गांव आ गए और दोनों का निकाह करा दिया।

Read More: संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान! 6 फरवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय-राज्य मार्गों में रहेगा चक्का जाम