Girlfriend and Boyfriend Meet Up in Village, Family Members had Caught on the Spot

‘जानू घर में कोई नहीं है, जल्दी आ जाओं’.. मैसेज मिलते ही देर रात प्रेमिका के घर पहुंचा लड़का, फिर हुआ कुछ ऐसा कि जानकर उड़ जाएंगे होश

'जानू घर में कोई नहीं है, मिलने आ जाओं'.. Girlfriend and Boyfriend Meet Up in Village, Family Members had Caught on the Spot

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2023 / 04:59 PM IST
,
Published Date: June 11, 2023 4:59 pm IST

Girlfriend and Boyfriend Meet Up in Village जानू घर में कोई नहीं है, मिलने के लिए आ जाओ.. लड़के को मैसेज मिलते ही देर रात अपनी प्रेमिका का आ धमका। लेकिन यह काम लड़के को महंगा पड़ गया। परिजनों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। ये पूरा मामला राजस्थान के भीलवाड़ा का है।

Read More : India News Live 11 June 2023: केंद्र के खिलाफ AAP की महारैली, 12 साल बाद रामलीला मैदान में फिर सीएम केजरीवाल ने भरी हुंकार….

Girlfriend and Boyfriend Meet Up in Village मिली जानकारी के अनुसार जहाजपुर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की पहचान इंस्टाग्राम के जरिए जहाजपुर क्षेत्र के ही एक गांव में रहने वाली विवाहित महिला से हुई थी। जान पहचान दोस्ती में बदल गई और दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। उसके बाद दोनों फोन पर बात करने लगे। विवाहिता ने अपने बारे में अपने प्रेमी को बताया कि वह शादीशुदा है, लेकिन अपने पति के साथ नहीं रहती है। इसी दौरान प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मैसेज भेजा कि वह घर में अकेली है आ जाओ मिलने के लिए तो पास के गांव में रहने वाला प्रेमी दौड़ता हुआ वहां पहुंचा और रात के समय प्रेमिका के कमरे में आ गया। दोनों बातचीत करने लगे इसी दौरान ससुराल वाले वहां पहुंचे। उन्होंने प्रेमी के हाथ पैर बांधे और उसकी पिटाई कर डाली।

Read More : MP News: तारीख पे तारीख बढ़ रही टेंडर की डेट ! दो साल के काम को लगा दिए आठ साल, फिर भी बनकर तैयार नहीं हुआ नेशनल हाईवे

प्रेमी को पकड़ने के बाद में पंचायत ले जाया गया। जहां उससे पूछताछ की गई तो में यही फैसला लिया कि जब दोनों खुश है तो दोनों साथ रह सकते हैं। उसके बाद दोनों को साथ रहने के लिए छोड़ दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में फिलहाल जहाजपुर थाने में कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। लेकिन प्रेमी-प्रेमिका और पंचायत के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जरूर वायरल हो रहा है।

 
Flowers