girl committed suicide with her boyfriend after engagement

भाई के प्यार में पागल हुई बहन! करने वाले थे शादी, लेकिन..

girl committed suicide : सगाई के तीन दिन बाद युवती ने जान दे दी। युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर आत्महत्या कर ली

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: August 7, 2022 6:43 pm IST

श्रीगंगानगर। girl committed suicide: प्यार में लोग कुछ भी कर जाते हैं। यहां तक की मरने से भी नहीं डरते हैं। कई ऐसे मामले सामने आए हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां सगाई के तीन दिन बाद युवती ने जान दे दी। युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों की लाश बरामद की है।

यह भी पढ़ें : CWG 2022: भारत की झोली में एक और गोल्ड, मुक्केबाज अमित पंघाल ने दिलाया स्वर्ण पदक

girl committed suicide : यह मामला श्रीगंगानगर जिले के रावला मंडी थाना इलाके का है। शव बरामद करने और पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रेसंग के चलते दोनों ने खुदकुशी की है। पुलिस ने डिग्गी से दोनों की लाश बरामद की है। जिसके बाद शव को पीएम के अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, 917 पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, ऐसे करें आवेदन

दोनों सगे भाई बहन

girl committed suicide : प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस ने युवती की शिनाख्त 8 केएनडी गांव निवासी के रूप में की है। जबकि युवक की पहचान बीकानेर निवासी राजकुमार के रूप में हुई है। दोनों ने आपस में रिश्तेदार थे। युवती की दादी और युवक का नाना सगे भाई बहन हैं। बताया जा रहा है कि युवती की अभी 3 दिनों पहले ही सगाई हुई थी। वहीं प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने रिश्तों की दीवार के चलते एक नहीं हो पाए तो दोनों ने मिलकर जान दे दी।

यह भी पढ़ें : यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के सामने ये बड़ी समस्या, पढ़ाई पूरी करने लगाई गुहार

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers