नई दिल्ली : PM Modi Public Meeting Video : अक्सर आपने देखा होगा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ होती है। पीएम मोदी के चाहने वाले उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं, लेकिन कई बार उनकी सभा में कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी चर्चा हर तरफ होने लगती है। ऐसा ही कुछ हुआ आज पीएम मोदी की एक आम सभा में… यहां एक लड़की ने कुछ ऐसा क्र दिया जिसे देखकर सबके होश उड़ गए।
PM Modi Public Meeting Video : दरअसल, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में प्रधानमंत्री मोदी चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एक लड़की भीड़ को रोशनी देने के लिए लगाए गए खंभे पर चढ़ गई। इसके बाद सभा स्थल और अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। पीएम मोदी ने मंच से कहा, ”मेरी बेटी, नीचे आओ, मुझे लगता है कि ये गलत है।” यह तार टूटा हुआ है। हम तुम्हारे साथ हैं लड़के, कृपया नीचे आओ। देखो, यह तार अच्छी स्थिति में नहीं है। ”शॉर्ट सर्किट हो सकता है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “मेरे बेटे, ऐसा करने का कोई मतलब नहीं है।” मैं आपकी वजह से यहां आया हूं। आपको कृष्णा जी (भाजपा नेता) की बात सुननी चाहिए।
PM Modi Public Meeting Video : बता दें कि, तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी वजह से हर कोई तैयारी में जुटा हुआ है। अनुभवी पार्टी नेता उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हैं और सार्वजनिक बैठकों में बोलते हैं। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी भी तेलंगाना में उतरे और एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की जनता से बीजेपी का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने एक बार फिर विपक्षी दलों पर हमला बोला। इस दौरान एक ऐसी घटना भी सामने आई जिसमें एक लड़की खंभे पर चढ़ गई, जिससे जनसभा में मौजूद नेता और सुरक्षा अधिकारी भड़क गए। हर कोई लड़की से नीचे आने के लिए कहता नजर आया।
“बेटा यहां ऐसा करने से लाभ नहीं होगा. मैं यहां आपके लिए आया हूं”
▶️ पीएम मोदी की सभा में खंभे पर चढ़ गई लड़की, मौके पर मचा हड़कंप
▶️ प्रधानमंत्री ने लड़की से नीचे उतरने का अनुरोध किया और उसकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया #NarendraModi #TelanganaElections2023… pic.twitter.com/LkqITQcJAo
— IBC24 News (@IBC24News) November 11, 2023
मनमोहन एक झलक
40 mins ago