अलप्पुझा: Girl Became Mother before Marriage केरल पुलिस ने रविवार को 22 वर्षीय एक महिला और उसके बॉयफ्रेंड को यहां थाकाझी के समीप एक जगह से अपने नवजात बच्चे का शव खोदकर निकालने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान पूचक्कल की रहने वाली डोना और थाकाझी के रहने वाले थॉमस (24) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, महिला के दोस्त और उसके एक साथी को हिरासत में लिया गया है।
Girl Became Mother before Marriage पुलिस ने बताया कि घटना 10 अगस्त को उस समय सामने आई, जब महिला इलाज के लिए कोच्चि के एक निजी अस्पताल पहुंची। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, महिला ने अस्पताल के अधिकारियों को बताया था कि उसने अपने बच्चे को अलप्पुझा के ‘अम्माथोटिल’ केंद्र में छोड़ दिया है। केरल राज्य बाल कल्याण परिषद (केएससीसीडब्ल्यू) की पहल ‘अम्माथोटिल’ एक ऐसा पालन केंद्र है, जहां सड़क किनारे या अन्य असुरक्षित स्थानों पर छोड़ने के बजाय बच्चों को छोड़ा जा सकता है।
अधिकारी ने बताया, “अस्पताल के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया और पाया कि उसका बयान विरोधाभासी था। बाद में, हमने उसके दोस्तों को हिरासत में ले लिया।” प्रारंभिक खबरों के अनुसार, महिला ने सात अगस्त को बच्चे को जन्म दिया। अलप्पुझा जिला पुलिस प्रमुख चैत्रा टेरेसा जॉन ने संवाददाताओं को बताया कि शव दो दिन पुराना होने का संदेह है। उन्होंने बताया, “नवजात की मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा।”
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
AAP MLA Died Due to Bullet Injury : आप आदमी…
2 hours ago