Girl Became Mother before Marriage, killed and buried her child

बॉयफ्रेंड के चक्कर में हैवान बन गई महिला, 5 दिन की बच्ची का किया ये हाल, पूरा मामला जान पुलिस भी रह गई हैरान

बॉयफ्रेंड के चक्कर में हैवान बन गई महिला, 5 दिन की बच्ची का किया ये हाल, Girl became mother before marriage, killed and buried her child

Edited By :  
Modified Date: August 12, 2024 / 09:46 AM IST
,
Published Date: August 12, 2024 9:15 am IST

अलप्पुझा: Girl Became Mother before Marriage केरल पुलिस ने रविवार को 22 वर्षीय एक महिला और उसके बॉयफ्रेंड को यहां थाकाझी के समीप एक जगह से अपने नवजात बच्चे का शव खोदकर निकालने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान पूचक्कल की रहने वाली डोना और थाकाझी के रहने वाले थॉमस (24) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, महिला के दोस्त और उसके एक साथी को हिरासत में लिया गया है।

Read More : School Close Again: आसमानी आफत को लेकर फिर आई ये चेतावनी, 6 जिलों में स्कूलों को बंद का ऐलान, खुले रखने वाले निजी संस्थानों में होगी कार्रवाई

Girl Became Mother before Marriage पुलिस ने बताया कि घटना 10 अगस्त को उस समय सामने आई, जब महिला इलाज के लिए कोच्चि के एक निजी अस्पताल पहुंची। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, महिला ने अस्पताल के अधिकारियों को बताया था कि उसने अपने बच्चे को अलप्पुझा के ‘अम्माथोटिल’ केंद्र में छोड़ दिया है। केरल राज्य बाल कल्याण परिषद (केएससीसीडब्ल्यू) की पहल ‘अम्माथोटिल’ एक ऐसा पालन केंद्र है, जहां सड़क किनारे या अन्य असुरक्षित स्थानों पर छोड़ने के बजाय बच्चों को छोड़ा जा सकता है।

Read More : Ambikapur Crime: प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका के साथ किया ऐसा काम, नहीं बची उठने की हिम्मत, पूरे इलाके में सनसनी का माहौल 

अधिकारी ने बताया, “अस्पताल के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया और पाया कि उसका बयान विरोधाभासी था। बाद में, हमने उसके दोस्तों को हिरासत में ले लिया।” प्रारंभिक खबरों के अनुसार, महिला ने सात अगस्त को बच्चे को जन्म दिया। अलप्पुझा जिला पुलिस प्रमुख चैत्रा टेरेसा जॉन ने संवाददाताओं को बताया कि शव दो दिन पुराना होने का संदेह है। उन्होंने बताया, “नवजात की मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers