कोरोना योद्धाओं के लिए मददगार साबित हो रहा गिरीश, पुलिसकर्मियों को रोजाना मुफ्त में उपलब्ध कराता है खाना और पानी | Girish proving helpful to Corona warriors, provides food and water to policemen daily for free

कोरोना योद्धाओं के लिए मददगार साबित हो रहा गिरीश, पुलिसकर्मियों को रोजाना मुफ्त में उपलब्ध कराता है खाना और पानी

कोरोना योद्धाओं के लिए मददगार साबित हो रहा गिरीश, पुलिसकर्मियों को रोजाना मुफ्त में उपलब्ध कराता है खाना और पानी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: April 21, 2020 5:23 am IST

केरल। देशभर में कोरोना से लड़ाई के लिए पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई है। कड़ी धूप में लोगों लॉकडाउन का पालन कराने अपनी जान जोखिम डालकर लगातार लोगों से घर पर रहने की अपील कर रहे हैं। केरल में इन्हीं पुलिसवालों की एक शख्स सहायता कर रहा है।

 

पढ़ें- दिल्ली सरकार की स्कीम के तहत ऑटो चालकों को मिलने लगे 5-5 हजार रुपए, 23 हजार ल.

गिरिश नाम का एक शख्स रोजाना अपनी बाइक में सवार हो कर पुलिसकर्मियों को खाना और पानी मुहैया करा रहा है। अलाप्पुझा के कलावुर में नारियल के पेड़ पर चढ़ने वाले गिरीश अपनी कमाई का एक हिस्सा इन पुलिसकर्मियों पर कर रहे हैं।

पढ़ें- महाराष्ट्र की घटना पर भड़के एक्टर अनुपम खेर, कहा- जघन्य अपराध है ये

नारियल तोड़ने वाले गिरीश की कमाई तो ज्यादा नहीं है लेकिन वो कमाई का एक हिस्सा पुलिसकर्मियों पर खर्च कर देते हैं। गिरीश के मुताबिक वे रोज पुलिसकर्मियों को केला और सोडा की बोतल बांटते हैं।

 

पढ़ें- पालघर मॉब लिंचिंग, गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी रिपोर्ट

एसआई टॉल्सन जोसेफ के मुताबिक वे गिरीश को रोज अपनी बाइक पर आते-जाते देखकर पुलिसकर्मियों से जब गिरीश की जानकारी ली तो पुलिसकर्मियों ने बताया कि वो रोज उन्हें नाश्ता और पानी उपलब्ध कराता है।