Ghost Pregnant his Girlfriend and Killed After 7 Months on Karwachauth

Ghost Pregnant his Girlfriend: दिल्ली की सोनिया को ‘भूत’ ने कर दिया प्रेग्नेंट, ​7 महीने के गर्भवती को मौत के घाट उतारकर दफना दी लाश, दिन रात फोन पर होती थी बात

Ghost Pregnant his Girlfriend: दिल्ली की सोनिया को 'भूत' ने कर दिया प्रेग्नेंट, ​7 महीने के गर्भवती को मौत के घाट उतारकर दफना दी लाश, दिन रात फोन पर होती थी बात

Edited By :  
Modified Date: October 25, 2024 / 03:09 PM IST
,
Published Date: October 25, 2024 3:09 pm IST

नई दिल्ली: Ghost Pregnant his Girlfriend  देश के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से लव जिहाद के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। हालांकि उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों की सरकार ने इसके खिलाफ कड़े कानून भी बनाए हैं, बावजूद इसके ऐसे मामलों में कमी नहीं आ रही है। देश की राजधानी दिल्ली से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

Read More: Hot Sexy Video: इस एक्ट्रेस ने उड़ाए फैंस के होश, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी सेक्सी वीडियो, अब मचा बवाल 

Ghost Pregnant his Girlfriend  दरअसल दिल्ली के नांगलोई इलाके में रहने वाली सोनिया उर्फ सोना का अफेयर ‘भूत’ से चल रहा था, जिसने उसे प्रेग्नेंट भी कर दिया था। मामले का खुलासा तब हुआ जब करवाचौथ की रात सोनिया घर से गायब हो गई। बताया गया कि करवाचौथ की रात सोनिया अपने घर से निकलकर सीधे ‘भूत’ के घर पहुंची, जिसके बाद आशिक भूत ने उसकी हत्या कर लाश दफना दी। वहीं, जब परिजनों ने सोनिया की तलाश की तो इस बात का खुलासा हुआ कि सोनिया जिस भूत से प्यार करती थी उसने अपना नाम संजू बताया था जबकि वो असल में सलीम था। परिजनों की मानें तो वे ये तो जानते थे कि सोनिया किसी से प्यार करती है, लेकिन वह भूत कौन है, यह उन्हें नहीं पता था।

Read More: Contract Employees Permanent Notification: संविदा कर्मचारियों को दिवाली से पहले एक साथ मिली जिंदगी भर की खुशियां, नियमितीकरण के प्रस्ताव पर लगी फाइनल मुहर!

सोनिया की छोटी बहन ने कहा कि जब घर गए, तब पता चला कि वह मुस्लिम है। सोनिया को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का बहुत शौक था। वह रील बनाती थी और सोशल मीडिया पर अपलोड करती थी। सोनिया के इंस्टाग्राम पर 6700 फॉलोअर थे। वो जिंदादिल थी, जीना चाहती थी, लेकिन वो जिससे प्यार करती थी, उसी सलीम ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव रोहतक के जंगल में दफना दिया। हालांकि सोनिया के परिवार का दावा है कि संजू का असली नाम सलीम है, यह उन्हें 21 अक्टूबर यानी करवा चौथ के अगले दिन पता चला, जब सोनिया की तलाश में उनकी बेटी संजू उर्फ सलीम के घर पहुंची।

Read More: Diwali Bonus For CG Employees: छत्तीसगढ़ के सरकारी कार्यालयों में तैनात इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा दिवाली बोनस? दिवाली से पहले उम्मीदों पर फिर गया पानी, आदेश जारी 

दिल्ली पुलिस को इस मामले की शिकायत 23 अक्टूबर को मिली. इसके बाद पुलिस ने सलीम को हिरासत में ले लिया. जब उससे पूछताछ की तो उसने कत्ल की बात कबूल कर ली। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, संजू उर्फ सलीम ने पूछताछ में बताया कि हत्या की साजिश उसने पहले रच ली थी। इसके लिए उसने अपने दो साथियों रितिक और पंकज को भी शामिल कर लिया। करवा चौथ का दिन फिक्स किया। फिर उसने एक कार किराए पर ली। रात में जब सोनिया अपना सारा सामान लेकर घर से निकली तो वह संजू उर्फ सलीम को नांगलोई इलाके में मिली। वहां से संजू उसे सीधे रोहतक की तरफ लेकर गया। रास्ते में उसने सोनिया की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर रात में ही उसकी बॉडी को रोहतक के जंगल में दफना दिया और वापस दिल्ली लौट आया।

Read More: Jaivardhan Singh on Kartikeya Chauhan : कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने दी कार्तिकेय चौहान को नसीहत, कहा- ‘सोच समझकर बात करें’

बताया गया कि सोनिया 7 महीने की प्रेग्नेंट थी। इसके बाद संजू उर्फ सलीम पुलिस के हत्थे तब चढ़ा, जब वह बिना नंबर प्लेट की बाइक से पश्चिम विहार में घूम रहा था। उसके पास जो आईडी कार्ड मिला, वह सोनिया के पिता का था। इस वजह से सोनिया के पिता को जानकारी मिली और उन्होंने नांगलोई थाने को जानकारी दी। सोनिया के परिजनों का कहना है कि थाने में पुलिस ने उनकी बात कभी नहीं सुनी, जब वे पहली बार शिकायत करने पहुंचे तो कहा गया कि दोनों पति-पत्नी हैं। फोन बंद कर दिया होगा, वापस लौट आएंगे और डांटकर थाने से वापस भेज दिया था। जब संजू को पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने पकड़ा, तब जाकर पुलिस ने उससे पूछताछ की और संजू उर्फ सलीम ने सारा सच कबूला। वह पुलिस को लेकर रोहतक में उस जगह पर गया, जहां उसने बॉडी दफनाई थी।

Read More: Bijapur Latest News: ड्यूटी में तैनात एक और जवान ने की खुदकुशी, खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, पूरा मुख्यालय में मचा हड़कंप

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers