गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी की अपील पर सुनवाई बुधवार को |

गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी की अपील पर सुनवाई बुधवार को

गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी की अपील पर सुनवाई बुधवार को

:   Modified Date:  July 2, 2024 / 11:04 PM IST, Published Date : July 2, 2024/11:04 pm IST

प्रयागराज, दो जुलाई (भाषा) इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी की आपराधिक अपील पर सुनवाई मंगलवार को बुधवार तक के लिए टाल दी।

अंसारी ने गाजीपुर की एक अदालत द्वारा गैंगस्टर कानून के तहत दोषसिद्धि और चार साल की सजा को चुनौती देते हुए यह अपील दायर की है।

वर्ष 2005 में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के बाद अफजाल के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया था।

मौजूदा आपराधिक अपील के साथ ही यह अदालत इसी मामले में अफजाल की सजा बढ़ाने की प्रदेश सरकार की अपील और कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष कुमार राय की ओर से दायर आपराधिक पुनरीक्षण याचिका पर भी सुनवाई कर रही है। पीयूष राय ने भी अफजाल की सजा बढ़ाने का अनुरोध किया है।

यह अपील इस मायने में महत्वपूर्ण है क्योंकि यदि अफजाल की दोषसिद्धि को बरकरार रखा जाता है तो उनकी सांसदी चली जाएगी क्योंकि उन्हें सुनाई गई सजा दो वर्ष से अधिक है।

मंगलवार को संबद्ध पक्षों के एक संयुक्त अनुरोध पर न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने इस आपराधिक अपील पर सुनवाई तीन जुलाई, 2024 तक के लिए टाल दी। अब अदालत बुधवार को इस मामले में सुनवाई करेगी।

भाषा राजेन्द्र

धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)