भोपाल। Petrol Pump Closed Latest News : देशभर में आज दिवाली का महापर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान बाजारों से लेकर सड़कों पर भी अच्छी खासी भीड़ देखी जाएगी। शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी का पूजन किया जाएगा। बाजार, दुकानों को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। लोग पूजन और घर साज-सज्जा की सामग्री के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं। ऐसे में अगर आपके वाहनों में पेट्रोल-डीजल ने हो तो अभी भरवा लें।
Petrol Pump Closed Latest News : दरअसल, पेट्रोल पंप एसोसिएशन द्वारा जानकारी दी गई है कि गुरुवार को दीपावली पर पूजन के समय उज्जैन में एक से चार घंटे तक शहर के पंप रहेंगे। पूजन के बाद पंप खुल जाएंगे। मप्र बस ऑनर्स एसोसिएशन के शिवकुमार शर्मा ने बताया सामान्य दिनों की तुलना में गुरुवार को आधी बसें चलेंगी। चालक-परिचालक सहित अन्य स्टाफ के अवकाश पर रहने से सभी बसें नहीं चल पाएंगी। शर्मा ने ये भी दावा कि यात्रियों को पूर्व की तरह ही हर रूट की बस मिलेगी।
उज्जैन में आज और कल दीपोत्सव के चलते कुछ जरूरी सेवाओं में परिवर्तन देखा जा सकता है। शहर की गैस एजेंसियां दो दिन बंद रहेंगी। एलपीजी गैस एसोसिएशन के भगवानदास ऐरन ने बताया गुरुवार और शुक्रवार को एजेंसियां बंद रहेंगी। जिन ग्राहकों ने बुकिंग करवा रखी थी, उनमें से अधिकांश को बुधवार तक गैस टंकियां डिलीवरी कर दी गई है।
पार्सल में लाश, देखते ही खड़े हो गए महिला के…
4 hours ago