जयपुर, 17 जनवरी (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को केंद्र और पंजाब सरकार पर] अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे किसान नेता जगदीप सिंह डल्लेवाल के प्रति असंवेदनशीलता दिखाने का आरोप लगाया।
कांग्रेस नेता ने कहा कि यही कारण है कि 111 अन्य किसान सरकार के सामने अपनी बात रखने के लिए भूख हड़ताल पर चले गए हैं।
गहलोत ने एक बयान में कहा, ‘‘किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को भूख हड़ताल पर बैठे अब तक 51 दिन हो गए हैं। उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है। इन 51 दिनों में केंद्र और पंजाब सरकार ने पूरी तरह असंवेदनशीलता दिखाई है।’’
डल्लेवाल फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित किसानों की विभिन्न मांगों के समर्थन में पिछले साल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा बिंदु पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
गहलोत ने कहा कि तीन काले किसान कानूनों के विरोध में लगभग 700 किसानों की जान जाने के बाद सरकार ने उनकी शिकायतें सुनीं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह समझ से परे है कि ऐसी स्थिति बार-बार क्यों पैदा होती है और सरकार किसानों के प्रतिनिधिमंडल से बात करके समाधान क्यों नहीं निकालना चाहती।’’
भाषा संतोष मनीषा
मनीषा
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दक्षिण कोलकाता में इमारत की छत पर एक कमरे में…
22 mins ago