गहलोत ने एआई के इस्तेमाल का समर्थन किया |

गहलोत ने एआई के इस्तेमाल का समर्थन किया

गहलोत ने एआई के इस्तेमाल का समर्थन किया

Edited By :  
Modified Date: February 2, 2025 / 11:08 PM IST
,
Published Date: February 2, 2025 11:08 pm IST

जयपुर, दो फरवरी (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘कृत्रिम मेधा’ (एआई) का समर्थन करते हुए रविवार को कहा कि युवाओं व विद्यार्थियों को इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

गहलोत ने एआई को लेकर अपने अनुभव को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया।

उन्होंने लिखा, ‘‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। मैंने भी कुछ एआई ऐप का उपयोग करके देखा। अब मैं बार-बार इसका इस्तेमाल करता हूं इसके ‘एडवांस्ड’ वर्जन का इस्तेमाल अभी तक मैंने नहीं किया है उसके बावजूद मुझे यह बेहद सुविधाजनक लगा।’’

उन्होंने कहा ‘‘कहावत है ‘नॉलेज इज़ पावर’ यानी ज्ञान ही शक्ति है। इसी के दम पर अमेरिका के चैट जीपीटी, मेटा एआई, गूगल जैमिनी, माइक्रोसॉफ्ट कोपाइलेट एवं चीन के डीपसीक जैसे एआई टूल आ गए हैं। हमारे देश में बहुत बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली आईटी इंजीनियर हैं इसलिए मेरा विश्वास है कि आने वाले समय में भारत का इन सबसे किफायती एवं बेहतर एआई टूल आएगा।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘विद्यार्थियों, युवाओं, जनप्रतिनिधियों समेत सभी को एआई टूल का इस्तेमाल करना सीखना चाहिए जिससे वे अपना ज्ञान बढ़ा सकें।’’

भाषा पृथ्वी शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)