गायत्री मंत्र से संभव है कोरोना का इलाज ! केंद्र सरकार AIIMS के जरिए करा रही शोध | Gayatri Mantra can cure corona! Central government is conducting research through AIIMS

गायत्री मंत्र से संभव है कोरोना का इलाज ! केंद्र सरकार AIIMS के जरिए करा रही शोध

गायत्री मंत्र से संभव है कोरोना का इलाज ! केंद्र सरकार AIIMS के जरिए करा रही शोध

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: March 21, 2021 1:00 pm IST

नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। देश में कोविड के खिलाफ वैक्सीनेशन भी चल रहा है, पर एक साथ पूरी आबादी को इसमें शामिल नहीं किया जा सकता है। देश में अभी भी कोरोना के खिलाफ कई स्तरों पर इलाज के उपाय किए जा रहे हैं। इस बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) कोविड-19 मरीजों पर सामान्य इलाज के अलावा, गायत्री मंत्र के जाप और प्राणायाम के जरिए कोरना पर काबू पाने के लिए शोध कर रहा है। एम्स ऋषिकेश के साथ मिलकर केंद्र सरकार यह पता लगाने में जुटी है कि क्या गायत्री मंत्र से कोरोना का इलाज संभव है। विज्ञान मंत्रालय की ओर से किए जा रहे इस अध्ययन का मकसद यह जानना है कि क्या मंत्रों और प्राणायाम के जरिए कोरोना जैसी लाइलाज बीमारियों को ठीक किया जा सकता है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ को स्वच्छता में तीसरी बार देश में नंबर-1

बता दें कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश ने इस परीक्षण में 20 मरीजों को शामिल किया है। 14 दिनों तक चलने वाले इस परीक्षण में मरीजों के शरीर में होने वाले बदलावों की जांच की जाएगी। इन 20 मरीजों को दो समूहों में विभक्त किया गया है। पहले समूह के लोग सामान्य इलाज के साथ दिन में दो वक्त  प्राणायाम और गायत्री मंत्र का जाप कर रहे हैं, जबकि दूसरे समूह के लोगों को कोरोना से ठीक होने के लिए सामान्य इलाज दिया जा रहा है।

पढ़ें- ‘दीदी’ अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं, प…

तय समय के बाद इन दोनों समूहों के व्यक्तियों के स्वास्थ्य का अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद दोनों ग्रुप के मरीजों की तुलना कर यह देखा जाएगा कि जिन मरीजों ने सामान्य इलाज लेने के साथ-साथ गायत्री मंत्र का जाप और प्राणायाम किया है, उनमें दूसरे मरीजों की तुलना में क्या अंतर आता है। इस शोध को भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने प्रायोजित किया है।