नई दिल्ली : Adani Group Will Invest in Bihar : मशहूर बिजनसमैन गौतम अडानी ने बिहार को एक बड़ी सौगात दी है। गौतम अडानी ने बिहार के लिए जो प्लान किया था वो अब सबके सामने आ चुका है। बिनसमैन गौतम अडानी बिहार में लगभग 25 हजार करोड़ का बड़ा निवेश करने जा रहे हैं। अडानी समूह ने बिहार में थर्मल पावर, स्मार्ट मीटर, सीमेंट, लॉजिस्टिक्स, गैस डिस्ट्रीब्यूशन और एग्री-लॉजिस्टिक्स सेक्टर समेत कई निवेशों का ऐलान किया है।
Adani Group Will Invest in Bihar : शुक्रवार को 2024 बिहार बिजनेस कनेक्ट निवेशक शिखर सम्मेलन में अडानी एंटरप्राइजेज के MD (कृषि, तेल और गैस) और निदेशक प्रणव अडानी ने ये ऐलान किया। अडानी ग्रुप लॉजिस्टिक्स, गैस डिस्ट्रीब्यूशन और एग्री लॉजिस्टिक्स सेक्टर में 2300 करोड़ रुपए के निवेश की योजना है, जिससे 27,000 नौकरियां पैदा होंगी। अडानी ने कहा कि समूह ने पहले ही इन क्षेत्रों में 850 करोड़ रुपए का निवेश किया है और 25,000 रोजगार के अवसर पैदा किए हैं।
उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप बिहार में इंफ्रा पर 1000 करोड़ का भी निवेश करेगी। इसके अलावा, बिहार के पांच शहरों में 28 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे, जिसमें 2100 करोड़ रुपए निवेश होंगे और 4000 नौकनियां पैदा होंगे।अडानी ग्रुप सीमेंट सेक्टर में 2,500 करोड़ रुपए निवेश करेगा, जिससे 9000 नौकरियां पैदा हो सकती हैं।
Adani Group Will Invest in Bihar : वहीं अडानी ग्रुप सबसे बड़ा निवेश एनर्जी सेक्टर में करने वाला, समूह बिहार में एक अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने के लिए लगभग 20,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की भी योजना बना रहा है। उन्हें उम्मीद है कि इस प्लांट से कम से कम 12,000 नौकरियां खुलेंगी और परिचालन चरण के दौरान लगभग 1,500 कुशल नौकरियां पैदा होंगी। ऐसे में देखा जाए तो अडानी के इस निवेश से डायरेक्ट और इनडायरेक्ट कुल 53500 लोगों को रोजगार मिल सकता है।
उत्तर: अडानी समूह बिहार में लगभग 25,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है।
उत्तर: अडानी के इस निवेश से डायरेक्ट और इनडायरेक्ट मिलाकर लगभग 53,500 लोगों को रोजगार मिल सकता है।
उत्तर: अडानी समूह थर्मल पावर, स्मार्ट मीटर, सीमेंट, लॉजिस्टिक्स, गैस डिस्ट्रीब्यूशन और एग्री-लॉजिस्टिक्स सेक्टर में निवेश करेगा।
उत्तर: यह घोषणा 2024 बिहार बिजनेस कनेक्ट निवेशक शिखर सम्मेलन में की गई।
उत्तर: जी हां, अडानी समूह ऊर्जा क्षेत्र में एक अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए लगभग 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
Follow us on your favorite platform: