गौरव गोगोई ने लिखा शर्मा को पत्र, पुल के निर्माण में देरी का मुद्दा उठाया |

गौरव गोगोई ने लिखा शर्मा को पत्र, पुल के निर्माण में देरी का मुद्दा उठाया

गौरव गोगोई ने लिखा शर्मा को पत्र, पुल के निर्माण में देरी का मुद्दा उठाया

:   Modified Date:  October 19, 2024 / 06:29 PM IST, Published Date : October 19, 2024/6:29 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह ब्रह्मपुत्र नदी पर जोरहाट-माजुली पुल के निर्माण में धीमी प्रगति और कुछ अन्य परियोजनाओं में पर्यावरणीय चिंताओं और डिजाइन संबंधी खामियों पर विचार करें।

शर्मा को लिखे पत्र में गोगोई ने यह भी कहा कि सामाजिक संगठनों ने वनों की कटाई की बढ़ती दर के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की है, जो वायु प्रदूषण के उच्च स्तर, अनियोजित विकास के कारण बाढ़ और असम के हरित क्षेत्र में गिरावट में योगदान दे रही है।

लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता का कहना है कि ब्रह्मपुत्र पर जोरहाट-माजुली पुल का काम कुछ समय से रुका हुआ है।

उन्होंने कुछ खबरों का हवाला देते हुए कहा कि दो ठेकेदारों के बीच विवाद के कारण काम रोक दिया गया था और निर्माण के लिए रखी गई बड़ी मात्रा में निर्माण सामग्री और उपकरणों को हटा दिया गया था।

गोगोई के मुताबिक, ऐसी भी खबरें हैं कि स्थानीय ठेकेदारों को उनका बकाया नहीं मिला है, जिससे परियोजना में देरी हुई और हितधारकों के बीच असंतोष बढ़ रहा है।

उन्होंने 26 सितंबर को लिखे पत्र को शनिवार ‘एक्स’ पर पोस्ट किया।

गोगोई ने कहा, ‘‘कुप्रबंधन के ये आरोप इस महत्वपूर्ण परियोजना को लेकर अनिश्चितता को और बढ़ा देते हैं।’’

गोगोई ने कहा, ‘‘यह सेतु क्षेत्र में संपर्क और विकास के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए मैं राज्य सरकार से परियोजना की स्थिति और मुद्दों को हल करने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर स्पष्टीकरण का अनुरोध करता हूं।’’

भाषा हक

हक धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)