December 30: Gas-recognizing bird removed from coal mines

कोयला खदानों में गैस रिसाव से बचाने वाली चिड़ियों की गई थी नौकरी.. अंग्रेजों ने निकाला था काम से

December 30: Gas-recognizing bird removed from coal mines 30 दिसंबर : कोयला खदानों से गैस पहचानने वाली चिड़िया हटाई गई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: December 30, 2021 9:42 am IST

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) इतिहास में 30 दिसंबर का दिन कई घटनाओं के साथ दर्ज है। इनमें एक मजेदार घटना भी शामिल है। दरअसल 30 दिसंबर 1986 को ब्रिटिश सरकार ने अपने देश की कोयला खदानों में जहरीली गैस पहचानने के लिए तैनात की गई कनारी चिड़िया को इस काम से हटाने का ऐलान किया और इनकी जगह बिजली से चलने वाले ‘डिटेक्टर’ लगाए गए।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

कोयला खदानों में किसी तरह की दुर्घटना होने पर उनमें बिना रंग और महक वाली जहरीली गैसें भर जाती हैं, जो इंसानों के लिए खतरनाक होती हैं। ब्रिटेन में इस तरह की गैस का पता लगाने के लिए पीले पंखों वाली कनारी चिड़िया को कोयला खदानों में तैनात किया जाता था और उनके हावभाव से खदान में गैस की मौजूदगी के खतरे का अंदाजा लगाया जाता था।

पढ़ें- इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड आइसोलेट, 7 खिलाड़ी निकले हैं पॉजिटिव.. चौथे एशेज टेस्ट से बाहर

देश-दुनिया के इतिहास में 30 दिसंबर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

1803 : भारत में दूसरे मराठा युद्ध के पहले चरण में मराठा प्रमुख दौलत राव सिंधिया और ब्रिटिश सरकार के बीच सुरजी अर्जुनगांव की संधि पर हस्ताक्षर किए गए।

1865 : ब्रिटिश लेखक रुडयार्ड किपलिंग का भारत के बम्बई (अब मुंबई) शहर में जन्म हुआ। उन्हें भारत में ब्रिटिश सेनाओं के बारे में लिखी उनकी कहानियों और कविताओं के लिए याद किया जाता है। लघु कथा लेखक, कवि और उपन्यासकार किपलिंग को 1907 में साहित्य के नोबेल से सम्मानित किया गया।

1906 : ढाका में मुस्लिम नेताओं की तीन दिन की बैठक के बाद ‘ऑल इंडिया मुस्लिम लीग पार्टी’ के गठन की घोषणा की गई। सर ख़्वाजा सलीमुल्ला, अमीर अली और सर मियां मुहम्मद शफ़ी को पार्टी के संस्थापकों का दर्जा दिया जाता है।

पढ़ें- अमेरिका में कोरोना विस्फोट.. रोजाना आ रहे 265,000 से ज्यादा मामले, ओमिक्रॉन के कारण बढ़ रहे केस

1922 : सोवियत समाजवादी गणराज्यों के संघ के रूप में सोवियत संघ का गठन किया गया। इसकी राजधानी मॉस्को थी और 15 गणराज्यों को मिलाकर इसे बनाया गया। यह दुनिया का सबसे बड़ा देश था, जिसका 1991 में विघटन हुआ।

1975: हिन्दी कवि, कथाकार और ग़ज़लकार दुष्यंत कुमार का निधन।

1975 : गोल्फ के महानतम खिलाड़ियों में शुमार टाइगर वुड्स का अमेरिका के कैलिफोर्निया में जन्म। उन्होंने पेशेवर और गैर पेशेवर दोनों ही तरह की प्रतियोगिताओं में खुद को इस खेल का निर्विवाद महानायक साबित किया।

1986 : ब्रिटिश सरकार ने अपने यहां कोयला खदानों में जहरीली गैसों की मौजूदगी पहचानने के लिए तैनात 200 से अधिक कनारी चिड़िया को इस काम से हटाने की घोषणा की।

2006 : इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को मानवता के खिलाफ अपराधों का दोषी ठहराते हुए मौत की सजा दी गई।

पढ़ें- एक और शानदार बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

 

 
Flowers