Gas leak kills 16 people in South Africa : दक्षिण अफ्रीका। जोहान्सबर्ग के बोक्सबर्ग शहर में संदिग्ध गैस रिसाव से एक बस्ती में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार नाइट्रेट ऑक्साइड गैस लीक होने से यह घटना सामने आई है। एकरहेलेनी के प्रवक्ता विलियम एंटलडी ने बताया कि हादसे में मृतकों की अभी भी तलाश की जा रही है।
#UPDATE | South Africa: At least 16 people died in an informal settlement near Boksburg east of Johannesburg following a suspected gas leak, the head of the provincial government said after a recount of fatalities: Reuters
— ANI (@ANI) July 5, 2023
मामला जोहान्सबर्ग के बोक्सबर्ग उपनगर के पास स्थित एक अनौपचारिक बस्ती का है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव में जुट गई है। अधिकारियों ने एंबुलेंस की मदद से लोगों को अस्पताल पहुंचाया है। विलियम नटलडी ने कहा, बचाव अभियान जारी है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना संदिग्ध अवैध खनन गतिविधियों से जुड़ी हो सकती है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि मृतकों में अवैध खननकर्ता हैं।
Gas leak kills 16 people in South Africa : प्रांतीय सरकार के प्रमुख ने बुधवार को मौतों की पुनर्गणना के बाद कहा, जोहान्सबर्ग के पूर्व में बोक्सबर्ग के पास एक अनौपचारिक बस्ती में संदिग्ध गैस रिसाव के कारण कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई।
बर्लिन पुलिस ने दो लोगों पर चाकू से हमला करने…
9 hours agoभारत-नेपाल का वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू
9 hours agoजिम्बाब्वे ने मृत्युदंड के प्रावधान को समाप्त किया
10 hours agoबर्लिन पुलिस ने कई लोगों पर हमला करके घायल करने…
12 hours ago