दिल्ली हवाई अड्डे पर 10 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त, दो व्यक्ति गिरफ्तार |

दिल्ली हवाई अड्डे पर 10 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त, दो व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली हवाई अड्डे पर 10 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त, दो व्यक्ति गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: December 2, 2024 / 07:07 PM IST
Published Date: December 2, 2024 7:07 pm IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 10 करोड़ रुपये का गांजा कथित तौर पर तस्करी कर देश में लाने के मामले में दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उसने एक बयान में बताया कि 26 नवंबर को थाईलैंड के फुकेट से यहां पहुंचने पर आरोपियों को रोका गया।

विभाग ने कहा कि उनकी ट्रॉली बैग की तलाशी लेने पर पॉलीथीन की 17 थैलियां मिलीं जिनमें ‘हरे रंग का मादक पदार्थ था और संदेह है कि यह 9,979 ग्राम गांजा है।

उसने बताया कि पदार्थ की जांच की जा रही है लेकिन प्रथम दृष्टया यह गांजा प्रतीत हुआ जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है।

भाषा

राजकुमार धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)