नई दिल्ली: Gangster Tillu Tajpuria Killed कोई अगर अपराध करे तो उसे जेल में डाला जाता है, लेकिन अगर कोई अपराधी जेल भी वारदात को अंजाम देने लगे तो फिर उसका क्या? जी हां इन दिनों ऐसा ही कुछ तिहाड़ जेल में हो रहा है। 19 दिन के भीतर दूसरी बार यहांं एक कैदी की हत्या कर दी गई है। इस घटन के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
Gangster Tillu Tajpuria Killed मिली जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल में बीती रात गैंगवार हुआ है, जिसमें कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई। बताया गया कि करीब 10 मिनट्स तक टिल्लू पर सुए से हमला होता रहा। इस दौरान जेल में टिल्लू ताजपुरिया को बचाने में राम निवास नाम के एक और कैदी पर हमला हुआ है, जो घायल है।
जेल अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने तिहाड़ जेल में हमला कर उसकी हत्या कर दी। गंभीर हालत में उसे दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
एडिशनल डीसीपी वेस्ट ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे तिहाड़ जेल से डीडीयू अस्पताल लाए गए दो विचाराधीन कैदियों के संबंध में सूचना मिली थी। उनमें से एक सुनील उर्फ टिल्लू को बेहोशी की हालत में लाया गया था, बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य व्यक्ति रोहित का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है। बता दें कि, पिछले 19 दिन में तिहाड़ जेल में यह दूसरे गैंगस्टर की हत्या की है। इससे पहले पहले गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की भी हत्या कर दी गई थी। टिल्लू की इस हत्या को गोगी की हत्या के बदले के रूप में देखा जा रहा है।
Follow us on your favorite platform: